मुकेश नारायण अग्रवाल (Mukesh Narayan Agarwal) की नई वेबसिरिज़ न्यूज एंकर(News Anchor web series) जल्द रिलीज़ होगी हॉट मस्ती मैजिक (Hot Masti Magic) ओ टी टी(OTT) प्लेटफॉर्म पर.
कोरोना काल मे तेजी से एंटरटेनमेंट की दुनिया मे कई ओ टी टी प्लेटफॉर्म ने अपनी जगह बनाई और एक से बढ़कर एक वेब सिरिज़(web series) दर्शको तक पहुँचाई, इसी क्रम में हॉट मस्ती मैजिक(Hot Masti Magic) ओ टी टी प्लेटफॉर्म ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, हॉट मस्ती मैजिक ओ टी टी पर जल्द ही एक से बढ़कर एक वेब सिरिज़ रिलीज होने वाली है. उसी क्रम में तुलसियानी मूवीज़( Tulsiyan Movies) & आउल आईज एंटरटेनमेंट( OWl Eyes Entertainment) के बैनर तले न्यूज़ एंकर वेबसिरिज़(News Anchor web series) का निर्माण किया गया है, प्रोड्यूसर जयेश तुलसियानी (Jayesh Tulsiyani) और नेहाल सिंह(Nehal Singh), मुकेश नारायण अग्रवाल(Director Mukesh Narayan Agarwal) द्वारा निर्देशित न्यूज़ एंकर वेबसिरिज़ सस्पेंस थ्रिलर(Suspense thriller) से भरपूर एक ऐसी कहानी है जिसे देख सभी हैरान रह जायेंगे. इस सीरीज की शूटिंग मुम्बई(Mumbai) की विभिन्न लोकशन पर की गई है, न्यूज़ एंकर में मुख्य भूमिका में नज़र आयेगी पल्लवी सिंह(Pallavi Singh), जिन्होंने शुरुआत अपनी भोजपुरी फिल्मों(Bhojpuri films) से की थी, और भोजपुरी में कम से कम 20 से 25 फिल्मो में मुख्य भूमिका निभाई, भोजपुरी फिल्मों में इन्हें सनी सिंह(Sunny Singh) के नाम से जाना जाता है, पल्लवी सिंह के अलावा सीरीज में मुश्ताक़ खान(Mustak Khan), सुनील पाल(Sunil Pal), जावेद हैदर (Javed Haider), रोहित(Rohit) व अन्य कलाकार है, न्यूज़ एंकर की स्टोरी मुकेश नारायण अग्रवाल ने खुद लिखी है और स्क्रीनप्ले डायलॉग लिखे है साईं सागर ने, स्टोरी को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माकंन किया है रणविजय सिंह ने, और प्रिंट मीडिया पार्टनर है अग्निबाण, अगर आप इस वेबसिरिज़ को देखने का आंनद लेना चाहते है तो प्ले स्टोर से हॉट मस्ती मैजिक एप्प को डाऊनलोड करे और सब्सक्राइब करे.
0 comments: