पूर्वांचल से सम्बन्ध रखने वाले मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक और लेखक सनोज मिश्रा की फिल्म "लफंगे नवाब" को 15 नवम्बर को पूरे हिन्दुस्तान और ग्रेट ब्रिटेन में रिलीज किया जा रहा है। IMDB (इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस ) के अनुसार सनोज मिश्रा लगभग दर्जन फिल्मो का निर्देशन कर चुके है जिसमे से कई फिल्मे देश के जवलंत मुद्दे पे आधारित है. आपको बताते चले की सनोज मिश्रा 2014 में रवि किशन और पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म बाज़ीगर का भी निर्देशन कर चुके है.
सनोज मिश्रा फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे कहते हैं, "इस फिल्म की यूएसपी, इसकी स्टोरी और इसका नैरेशन है, जो फिल्म से दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी." उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई और नवाबो के शहर लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इसके गाने मनाली में शूट किये गए हैं. कहानी के अनुसार, रिसल लोकेशन पर शूटिंग फिल्म को और भी जीवंत बनाती है. फिल्म में पिता-पुत्र के जटिल रिश्ते दिखाए गए हैं. इसके अलाव फिल्म में झूठी दोस्ती का भी पर्दाफाश होगा. फिल्म में रॉबिन सोही लीड रोल में हैं, जबकि एक्ट्रेस लारिसा चाकज इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रितम भारद्वाज है.
सनोज मिश्रा फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे कहते हैं, "इस फिल्म की यूएसपी, इसकी स्टोरी और इसका नैरेशन है, जो फिल्म से दर्शकों को बांधने में कामयाब होगी." उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई और नवाबो के शहर लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. इसके गाने मनाली में शूट किये गए हैं. कहानी के अनुसार, रिसल लोकेशन पर शूटिंग फिल्म को और भी जीवंत बनाती है. फिल्म में पिता-पुत्र के जटिल रिश्ते दिखाए गए हैं. इसके अलाव फिल्म में झूठी दोस्ती का भी पर्दाफाश होगा. फिल्म में रॉबिन सोही लीड रोल में हैं, जबकि एक्ट्रेस लारिसा चाकज इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रितम भारद्वाज है.
0 comments: