देल्ही एन सी आर से एक न्यूज़ चैनल के प्रोग्राम क्राइम शो के लिए ऐज ए कॉमेडियन अपने करियर की शुरुवात करने वाले सोहित विजय सोनी की पहचान अब किसी से छुपी नहीं है जो अब तक कई फेमस सीरियल, फिल्म और शो कर चुके है जिसमे उनके ज्यादातर रोल एक कॉमेडियन का रहा है। उनके कुछ पॉपुलर सीरियल की बात करे तो "तेनाली रामा, "भाभी जी घर पे है", "जीजा जी छत पर है", "भाग बकुल भाग" जैसे दर्जनों नामी सीरियल में बेहतरीन कॉमेडियन का रोल कर के अच्छे एक्टर की पहचान बनाने में कामयाब हुए है. मायानगरी मुम्बई पहुचने के बाद सोहीत विजय सोनी ज्यादातर रोल कॉमेडियन के तौर पर किया जिससे उनका पहचान कॉमेडियन एक्टर का होने लगा लेकिन खबरो की माने तो उल्लू डॉट कॉम पर दिखाए जाने वाले वेब सीरीज "मोना होम डिलीवरी" में सोहित विजय सोनी एक सीरियस रोल में दिखने वाले है जिसमे वो अब तक किये अपने सभी रोल से हटकर नयी भूमिका में नजर आएंगे जो उनके लिये चैलेंजिंग भी होगा और उनके एक्टिंग करियर को भी चार चाँद लगाएगा। खबरो के अनुसार मोना होम डिलीवरी में सोहित विजय सोनी एक पुलिस वाले के रोल में इंस्पेक्टर सिंदे की भूमिका में दिखाई देने वाले है जिसमे वो अपने पहले के किये हुए रोल से बिलकुल अलग नजर आएंगे जिसमे वो मोना होम डिलीवरी के लीड एक्ट्रेस के साथ नोक झोक करते हुए कई अप शब्दों का प्रयोग करते हुए नजर आएंगे। "मोना होम डिलीवरी" वेब सीरीज के बाकी कलाकारों की बात करे तो राजेश शर्मा, विजय राज , राज पाल यादव और कंगना शर्मा आदि प्रमुख है. सोहित विजय सोनी हमारे सहयोगी से बात -चित के क्रम बताया की सीरियस रोल करके मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को भी मिला साथ ही साथ उन्होंने साजन अग्रवाल जी को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने मुझे इस वेब सीरीज में एक चैल्लेंजिंग रोल दिया। धार्मिक आस्था में विश्वास रखने वाले सोहित विजय सोनी पिछले दिनों अजमेर ख्वाजा जाकर चादर चढ़या और बॉलीवुड की सलामती और अमन चैन के लिए प्रार्थना भी किया फिर उसके बाद उन्होंने पुष्कर जाकर ब्रह्मा जी के मन्दिर में पूजा अर्चना की जिससे समाज में भाईचारा बनी रहे.
0 comments: