Tuesday 26 March 2019

टीवी सीरियल, भोजपुरी फिल्म के बाद साउथ के फिल्मो में - सुनीता पाण्डेय

Sunita Pandey
बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक रखने वाली सुनीता पांडेय अब तक कई रीजनल फिल्म और टीवी सीरियल में छोटे बड़े रोल कर चुकी है. पिछले दिनों सब टीवी के कॉमेडी सीरियल "मंगलम दंगलम" में उनका बहुत भी अहम् रोल सपोर्टिंग करैक्टर का था.
ट्रेंड क्लासिकल डांसर और तीन सालो से लगातार थिएटर करके अपने अभिनय क्षमता को निखार चुकी सुनीता पांडेय सीरियल मंगलम दंगलम से पहले भी कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. बॉलीवुड पॉपुलर डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार वो सीरियल "राजा की आएगी बारात", "बैरी पिया", सावधान इंडिया, "दुल्हन वही जो ननद मन भावे" आदि सीरियल में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुकी है. मुंबई में जन्मी पली-बढ़ी सुनीता पांडेय अपने फिटनेस का खास ध्यान रखती है और रेगुलर एक्सरसाइज के साथ-साथ अपने डाइट पर कंट्रोल रखती है.. खूबसूरत लुक वाली सुनीता पांडेय के माता-पिता उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगरी बनारस से सम्बन्ध रखते है जिसके चलते सुनीता पांडेय भी बहुत अच्छी तरह से भोजपुरी बोल लेती है और भोजपुरी भाषा और भोजपुरी फिल्मो से बेहद लगाव रखती है और अब तक वो कई भोजपुरी फिल्मो में काम भी कर चुकी है। उनके कुछ भोजपुरी फिल्मो की बात करे तो "छपरा की प्रेम कहानी", " मुख़्तार", "पटना से पाकिस्तान", "मुम्बइया लड़की देसी बबुआ" और "उसका सैया दगाबाज़ है" आदि फिल्मे प्रमुख है. भोजपुरी के इन फिल्मो में उन्होंने अलग - अलग तरह की भूमिकाये करके अपनी पहचान बनाने कामयाब है। सुनीता पांडेय एक टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाती है जिनको लगभग दस साल से जायदा एक्टिंग का अनुभव है जो टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मो के बाद साउथ इंडियन फिल्म "के एस 100" से डेब्यू करने जा रही है इस फिल्म को सुनीता लीड कर रही है. फिल्म "के एस 100" का टीज़र और ऑडियो रिलीज हो चूका है और अगले महीने ये फिल्म रिलीज जाएगी।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: