कठिन परिश्रम और लंबे संघर्ष के बाद एक्ट्रेस दिव्या शर्मा एक कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हो रही है। कई टीवी सीरियल में छोटे- बड़े भूमिकाएं करके अब वो सब टीवी के कॉमेडी सीरियल "बावले उतावले" में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही है। इस सीरियल में दिव्या शर्मा "कैटरीना" की भूमिका में नजर आ रही है जो दर्शको को खूब मनोरंजन कर रही है। इस सीरियल में दिव्या की रोल की खूब प्रशंसा भी की जा रही है। दिव्या शर्मा इससे पहले भी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। बॉलीवुड पॉपुलर वेबसाइट के अनुसार दिव्या शर्मा कई टीवी सीरियल जैसे सावधान इंडिया, सूर्यपुत्र कर्ण, रज़िया सुल्तान, ये रिश्ता क्या कहलाता है, द्वारकाधीश और वीर शिवाजी आदि टीवी सीरियल में काम कर चुकी है । इन सभी सीरियल में दिव्या शर्मा अलग- अलग भूमिकाओं में नजर आई थी। दिव्या शर्मा हिन्दी टीवी सीरियल के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी लगातार काम कर रही है अब तक लगभग दस से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी है। अभी होली के अवसर पर रिलीज पवन सिंह की फिल्म "क्रैक फाइटर" में भी दिव्या शर्मा ने एक महत्वपूर्ण रोल किया है। दिव्या शर्मा कई सुपर हिट भोजपुरी मूवी में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी है जैसे "मेहँदी लगा के रखना", "नागदेव", इंडिया वर्सेज पाकिस्तान, "मै सेहरा बांध के आऊंगा" आदि फिल्मो प्रमुख है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा दिव्या शर्मा यूट्यूब के लिए कई शार्ट फिल्म भी किया है। पटना से सम्बन्ध रखने वाली दिव्या शर्मा कई और टीवी सीरियल में नजर आने वाली है. उनके नए टीवी सीरियल या फिल्म के बारें बात करने पर उन्होंने बताया की कई प्रोजेक्ट के लिए बात चित चल रही है
0 comments: