आर. राजपूत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक वेब सीरीज "निलही कोठी " की शुरुवात की जा रही है जिसकी तीन दिन की शूटिंग मुंबई में पूरी कर ली गयी है. चम्पारण सत्याग्रह पर आधारित इस वेब सीरीज को पॉपुलर वेब प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा। 100 से ज्यादा एपिसोड के बनने वाले इस वेब सीरीज के निर्माता होंगे रौशन राजपूत और इस वेब सीरीज के तीन निर्देशक होंगे दीपक जौल, दीपक ठाकुर और रौशन राजपूत। अगर स्टार कास्ट की बात करे तो अभी जिन लोगो का नाम फाइनल हुआ है उनमे प्रमुख है तान्या श्री, विकास शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, जय राम महतो, रवि शंकर तिवारी, मधु कक्कर और चिरंजीवी।
"निलही कोठी" वेबसेरीज सत्य घटना पे आधारित वेब सीरीज होगी होगी जो कई इतिहासकारो के लिखे किताब पर आधारित होगा, जिसमे चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला जायेगा जो अब तक सामने नहीं आया है. आने वाले कुछ दिनों में ये फाइनल हो जायेगा की इसे वेब सीरीज को किस वेब प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा।
"निलही कोठी" वेबसेरीज सत्य घटना पे आधारित वेब सीरीज होगी होगी जो कई इतिहासकारो के लिखे किताब पर आधारित होगा, जिसमे चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला जायेगा जो अब तक सामने नहीं आया है. आने वाले कुछ दिनों में ये फाइनल हो जायेगा की इसे वेब सीरीज को किस वेब प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा।
0 comments: