हिन्दी फिल्म गुस्ताख इश्क़ फेक फेस से डेब्यू कर रही एक्ट्रेस प्राकृति शर्मा अपने आने वाले फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है. मध्य प्रदेश के सहदोल के रहने वाली प्राकृति शर्मा फिल्मो में काम करने का बहुत पहले से शौक रखती है इसके लिए उन्होंने एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग भी लिया है और अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से किया है और इंदौर में कई ब्रांड्स को प्रमोट भी किया है.
जब हमने उनसे छेत्रिय फिल्म में काम करने के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने इस सवाल का जबाब सीधे-सीधे नहीं दे पायी लेकिन उन्होंने बताया की मै सोच तो रही हूँ लेकिन पूरी तरह से डिसीजन नहीं ले पा रही हूँ. हलाकि कुछ लोग संपर्क में है और कोशिश कर रहे है की मै छेत्रिय फिल्मो में काम करू . अगर कोई अच्छी फिल्म अच्छे एक्टर के साथ में मिलता है तो मै जरूर उन फिल्मो को करूंगी.
0 comments: