Friday 23 February 2018

आरचर्ज़ मिसेज़ इंडिया 2018 के जूरी बने मशहूर बॉलीवुड प्रोडूसर एंड डायरेक्टर राकेश संभरवाल


आरचर्ज़ मिसेज़ इंडिया 2018 की लॉंचिंग पिछले दिनों अँधेरी, मुंबई के रेस्टोरेंट बोरा-बोरा में सम्पन हुआ. इस शो के ऑर्गनाइजर थे तुषार धालीवाल एंड अर्चना तोमर और जूरी बने मशहूर बॉलीवुड प्रोडूसर एंड डायरेक्टर राकेश संभरवाल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड क्लासिकल डांसर शिरीन फरीद के द्वारा क्राऊनिंग किया गया. आपको बताते चले की राकेश संभरवाल कई बॉलीवुड फिल्मो के निर्माता और निर्देशक रह चुके है उनके कुछ प्रमुख फिल्मो की बात करे तो - डायरी ऑफ़ बटर फ्लाई, विश वी वेयर किड्स और ये है मालेगांव का सुपर मैन आदि। वही अगर शिरीन फरीद की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के साथ-साथ देश विदेश में सैकड़ो शो कर चुकी है. आरचर्ज़ मिसेज़ इंडिया 2018 के क्रौउनिंग उनके हाथो से किया गया. उन्होंने हमसे ख़ास बातचीत में बताया की इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा और शादीशुदा महिलाएं एक प्लेटफार्म पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकती हैं।


इस शो में कई जानी पहचानी हस्तियाँ शामिल हुई जिसमे प्रमुख है डी जे शेरवुड, मेक्सिको शहर की एक्ट्रेस और सिंगर रेबिका म्योरगा, बृंदा पारेख, एस्ट्रोलॉजर पवन कौशिक, मोना, फैशन फोटोग्राफर माया सिंह, एक्ट्रेस डायना खान , श्वेता खंडूरी, आकांक्षा सिंह और देव शर्मा आदि प्रमुख थे.

इस शाम चार मिसेज़ इंडिया यूनीवर्स की ताजपोशी की गई, जागृति बाहरी, रूमाना सिन्हा सहगल, अनिशा सफाया, मुग्धा गोडबोले, ये चारों ‘मिसेज़ यूनीवर्स 2018, मिसेज़ रार्थ इंटरनेशनल 2018 एवं मिसेज़ वर्ल्डवाइड 2018 के लिए इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।


Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: