जैसा की पहले हमने बताया था की सोहित विजय सोनी कई और शो में नजर आने वाले है अब वो खबर सही हो गई है, अब वो सब टीवी के नए शो "जीजा जी छत पर है " में नजर आ रहे. इसके साथ-साथ वो बिग मैजिक चैनल के एक पॉपुलर कॉमेडी शो "तेरा बाप मेरा बाप " में चुड़ैल और चोर के रूप में नजर आने वाले है जिसमे वो पिटाई खाते हुए नजर आएंगे। आपको बताते चले की सोहित विजय सोनी एंड टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर पर है में भी नजर आते रहते रहेंगे। न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन के एक कॉमेडी शो भाभी जी या में वो लल्लू छैल छबीला का रोल किया जिसे एयर किया जा चूका है, जो दर्शको को बहुत पसंद भी आया.
सोहित विजय सोनी ने कहाँ की वो जितने भी शो कर रहे है उनमे सारे करैक्टर अच्छे है और अपना अच्छा से अच्छा परफॉरमेंस देना चाहते हूँ उन्होंने अपने निर्देशको को धन्याबद भी दिया जिन्होंने उन्होंने मौका दिया और साथ-साथ उन्होंने अपने फैंस और देश वासियो को न्यू ईयर और मकर सक्रांति की शुभ कामना भी दी और कहाँ आने वाले दिनों कुछ नया करने वाले है जिससे लोगो को और भी ज्यादा मनोरंजन कर सकेंगे।
सोहित विजय सोनी अपने गुरु शशांक बाली सर का धन्यवाद करना कभी भी नहीं भूलते, वो बताते है कि आज मै जहाँ भी हूँ वहां पहुंचाने में शशांक सर का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
0 comments: