Monday, 29 January 2018

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर शिरीन फरीद एक शख़्सशियत

Shirin Farid

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्लासिकल परफ़ॉर्मर शिरीन फरीद किसी परिचय की मोहताज नही जिन्होंने बॉलीवुड के कई भाषाओं में 2000 से अधिक लाइव शो परफॉर्मेंस कर चुकी हैं।जिन्होंने देश नही क़तर, रसिया, अमेरिका, लन्दन, इसराइल में भी शो कर चुकी हैं। शिरीन फरीद की बात करे स्टेज शो के साथ-साथ सामाजिक सेवा खासकर एनिमल्स के लिये वे प्रतिदिन मुम्बई के बांद्रा से मालाड तक सड़क पर पड़े डॉग खिलाने और उनकी देखभाल का काम भी करती हैं। इसके अलावा कही भी घायल पड़े पशु-पक्षियों के इलाज की व्यवस्था भी शिरीन करती हैं। उनकी पहचान क्लासिकल सूफी डांसर के अलावा एक पशु प्रेमी की भी हैं। बॉलीवुड, भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी शिरीन एक सरल, सहज और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर शांत तरीके से सिर्फ औऱ सिर्फ पूरी सेवा भाव के साथ किसी भी काम को शत प्रतिशत देती हैं।यही उनकी खासियत हैं।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: