शायद आप लोगो को नहीं पता होगा की ये निमकी मुखिया कौन है और इनके शादी में मोनालिसा क्यों परफॉर्म करेंगी। निमकी मुखिया(भूमिका गुरंग), स्टार भारत चैनल का एक कॉमेडी शो है जिसके लीड करैक्टर है निमकी मुखिया। निमकी मुखिया, मुखिया के चुनाव जितने के बाद अब शादी करने जा रही है जिसमे भोजपुरी के टैलेंटेड एक्ट्रेस मोनालिसा "आ रे प्रीतम प्यारे" सांग पर परफॉर्म करेगी। आपको बताते चले की मोनालिसा बिग्ग बॉस 10 के कंटेस्टेंट थी और नच बलिये आदि कई शो में परफॉर्म कर चुकी है और भी पिछले 29 दिसंबर को उनकी फिल्म "पाकिस्तान में जय श्री राम " रिलीज हुई है।
0 comments: