हम से बात चित में उन्होंने कहाँ की मै अपने फैंस और देश की जनता को नये साल की बधाई देना चाहता हु और जो मुझे इतना प्यार दिया, मै हर समय अपना बेहतर से बेहतर रोल करना चाहता हूँ जिससे लोग को अच्छा सा मनोरंजन दे सकू. उन्होंने बताया की मै नेचुरल एक्टिंग करना चाहता हु और मेरे अंदर जितना टैलेंट है मै उसको लोगो के सामने रखना चाहता हु लेकिन अभी मै अपना पूरा हुनर नहीं दिख पता। आने वाले दिनों में कॉमेडियन कपिल शर्मा के जैसा शो करना चाहता हूँ जिसमे मै अपना नेचुरल एक्टिंग कर सकू।
सोहित विजय सोनी ने कहाँ की कुछ दिनों में इंडिया के पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो भाभी जी घर पे है में मै फिर से दोबारा एक एंकर के रूप में आऊंगा (सोमवार 25 दिसम्बर से) और साथ साथ कई और नये सीरियल में नजर आने वाला हु जिसमे और बेहतर तरीके से लोगो को मनोरंजन करूंगा .. लेकिन अभी उन्होंने अभी आने वाले शो के बारें मै नहीं बताया। आप को बताते चले की उनकी आने हिंदी फिल्म "मा साब" जो की 2018 में रिलीज होगी को गोवा फिल्म फेस्टिवल में भी दिखया जा चूका है जिसमे उनके रोल नन्हे की काफी सराहना की गयी है।
0 comments: