Friday 22 December 2017

साल 2018 में नई भूमिका में नजर आएंगे - सोहित विजय सोनी

Sohit Vijay Soni



जैसा की आप लोग जानते है की सोहित विजय सोनी एक पॉपुलर एक्टर, कॉमेडियन और एंकर है. जिन्होंने पूरे देश भर में 500 से ज्यादा शो कर चुके है और कई टीवी चैनल पर उनके शो चल रहे है. सोहित विजय सोनी के जो शो चल रहे है उनमे से एक प्रमुख है सब टीवी के तेनाली रामा सीरियल जिसमें वो एक महत्वपूर्ण रोल "मनी " के रूप में नजर आते है. अभी कुछ दिन पहले जब तेनाली रामा सीरियल शो में मनी(सोहित विजय सोनी) ने लगभग पाँच सप्ताह तक गुरु जी तथाचार्य के साथ मुख्या भूमिका में नजर आये और अपना बेहतर पर्फोर्मस दिया और शो का टी आर पी बरकार रखा, उनके थप्पर खाने का अंदाज़ लोगो को खूब भाया।
हम से बात चित में उन्होंने कहाँ की मै अपने फैंस और देश की जनता को नये साल की बधाई देना चाहता हु और जो मुझे इतना प्यार दिया, मै हर समय अपना बेहतर से बेहतर रोल करना चाहता हूँ जिससे लोग को अच्छा सा मनोरंजन दे सकू. उन्होंने बताया की मै नेचुरल एक्टिंग करना चाहता हु और मेरे अंदर जितना टैलेंट है मै उसको लोगो के सामने रखना चाहता हु लेकिन अभी मै अपना पूरा हुनर नहीं दिख पता। आने वाले दिनों में कॉमेडियन कपिल शर्मा के जैसा शो करना चाहता हूँ जिसमे मै अपना नेचुरल एक्टिंग कर सकू।
सोहित विजय सोनी ने कहाँ की कुछ दिनों में इंडिया के पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो भाभी जी घर पे है में मै फिर से दोबारा एक एंकर के रूप में आऊंगा (सोमवार 25 दिसम्बर से) और साथ साथ कई और नये सीरियल में नजर आने वाला हु जिसमे और बेहतर तरीके से लोगो को मनोरंजन करूंगा .. लेकिन अभी उन्होंने अभी आने वाले शो के बारें मै नहीं बताया। आप को बताते चले की उनकी आने हिंदी फिल्म "मा साब" जो की 2018 में रिलीज होगी को गोवा फिल्म फेस्टिवल में भी दिखया जा चूका है जिसमे उनके रोल नन्हे की काफी सराहना की गयी है।

Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: