
सिद्धार्थ कॉलेज कॉमर्स एंड इकोनॉमिक आनंद भवन मुंबई में 2017 पैरानॉयड वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया! जिस के मुख्य अतिथि वर्ल्ड फिट फैक्टर गोल्ड मैडलिस्ट एवं अभिनेता अनूप सिंह ठाकुर जी, अभिनेता आकाश सिसोदिया,अभिनेत्री एवं डांस मास्टर अंकिता बाबुलकर नैपी रॉय जी, अभिनेता एवं डांस मास्टर मा.कल्याणजी जाना , इस कार्यक्रम में मुंबई के सभी कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! जिसमें संगीत,नित्य, कैरम,चेस गेम, क्रिकेट का आयोजन किया गया ! मुख्य अतिथि अनूप सिंह जी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया!अनूप जी ने कहा हम हिंदुस्थानी किसी से कम नहीं है जैसे में मिस्टर एशिया मिस्टर वर्ड एवं मिस्टर इंडिया जीत सकता हु तो हम हिंदुस्थानी युवा चाह ले तो कुछ भी कर सकते हैं ! अभिनेता आकाश सिसोदिया जी ने विद्यार्थियों के साथ नृत्य कर मनोरंजन किया आकाश जी ने कई बातें भी जीवन जीने के लिए बताए ! विद्यार्थियोंने आकाश जी को आने वाली फिल्म टॅक्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए बहुत बहुत बधाई भी दिए ! परमपूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर को प्रणाम करते हुए अभिनेता एवं डांस मास्टर कल्याणजी जाना ने अपने आप को धन्य समझा मैं बहुत धन्य हूं जो आज इस विद्यालय में मुझे आमंत्रित किया गया शायद बाबासाहेब आंबेडकर की असीम कृपा मुझ पर हैं ! उन्होंने अपने मां-बाप और गुरु के बारे में भी बात किया कुछ बातें विद्यार्थियों के साथ भी उन्होंने शेयर किया और अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम सिटी मुंबई उफ़ मायानगरी और मेरा Footpath फिल्म का प्रमोशन भी किया साथ साथ में दिल से सभी को धन्यवाद व्यक्त किया सिद्धार्थ कॉलेज को मंगेश कनोजिया को और तमाम मीडिया को वहां पर मुंबई के सभी पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु भी मौजूद थे !
आयोजक- सुनील जैसवार,मंगेश कन्नौजिया ,सचिन कन्नौजिया, राहुल सिंह, कुनाल
विशेष सहयोगी :- अनुराग रायजी( अंनू)
सहयोगी- उर्वर्शी, नमृता,सविता वाल्मीकि,ममता पांडे, मोनिस, विकास,रोहित गुप्ता , सोनू, मोहित,
एवं सभी पैरानॉयड ग्रुप के मित्रगढ
कल्याणजी जाना एक और एक बार दिल से सबको धन्यवाद देता है लव यू ऑल माय फ्रेंड्स माय ऑडियंस दुआ में याद रखना
0 comments: