हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी दस्तक देने जा रही है. सनी कपूर की फिल्म 'एक्शन क्वीन मधुबाला' में सपना ने एक आइटम सांग शूट किया. इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में की गयी जहाँ फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. मीडिया से बातचीत दौरान सपना ने कहा की वो इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. स्टेज पे परफॉर्म करना और फिल्म में आइटम सांग करना ककाफी अलग है. उन्होंने गाने के बोल और म्यूजिक की जमकर तारीफ भी की. 'एक्शन क्वीन मधुबाला' एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमे गुंजन पंत टाइटल रोल निभा रही है. इस फिल्म में क्राइम पेट्रोल के मशहूर कोप राजेंद्र शिरसातकर और गुलशन पांडेय भी अनोखे किरदारों में नज़र आयंगे. फिल्म के निर्देशक है सनी कपूर जबकि निर्माता करणपाल सिंह, मनोज कुमार, नवीन कुमारअग्रवाल, संगीत धीरज सेन, गीत रजनी सेन, कमलजीत, डायलॉग निशिकांत दीक्षित रेखा सिंह, छायांकन ओम मिश्रा, डांस मास्टर ऍफ़.ए.खान. इस फिल्म के मुख्य कलाकार है गुंजन पंत, मिनीश राज शर्मा, गुलशन पांडेय, निशिकांत दीक्षित आदि है ! आज कल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है !
हरियाणा के सुपरस्टार सपना चौधरी की बॉलीवुड फिल्म "एक्शन क्वीन मधुबाला " में !
in
Popular-News